जमशेदपुर से सटे बोड़ाम थाना अंतर्गत चुनीडीह गांव निवासी 25 वर्षीय रेणुका दो माह पहले आग से झुलसकर घायल हो गई थी. इधर हालत बिगड़ने के बाद गुरुवार को परिजन उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. रेणुका के दो बच्चे है. परिजनों ने बताया कि जनवरी माह में उसकी सास उसे तेल तेल लगा रही थी. तभी ढिबरी से रेणुका के कपड़ों में आग लग गई. आग से वह झुलस गई. घटना के बाद से उसका इलाज घर पर ही चल रहा था. हालत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे.