जिले में तम्बाकू नियंत्रण को लेकर एक वर्कशॉप का आयोजन जिला मुख्यालय सभागार में मंगलवार को आयोजित की गई , जहां जिले के सिविल सर्जन , ए. डी. एम, अनुमंडल पदाधिकारी समेत तमाम स्वास्थ विभाग के अधिकारी एवं थाना प्रभारी तथा नगर निगम के पदाधिकारी मौजूद रहे।
युवाओं में बढ़ते तम्बाकू सेवन को रोकने और तंबाकू से होने वाले बीमारियों के विषय मे यहां चर्चा की गई , इस वर्कशॉप में तम्बाकू के बिक्री और इसके सेवन पर कैसे रोक लगाई जाए इसपर चर्चा की गई, जिले के सिविल सर्जन डॉ ए. के.लाल ने इस दौरान कहा की तम्बाकू के सेवन से टी. बी और कैंसर जैसी बीमारियां होती है और इसके विषय मे ज्यादा से ज्यादा युवा वर्ग को जागरूक कैसे किया जाए इसको लेकर यहां चर्चा की गई, साथ ही स्कूली स्तर पर भी इसका बेहतर प्रचार प्रसार हो इसको लेकर भी रणनीति बनाई गई।