झारखंड में आज से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो गयी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल की मैट्रिक परीक्षा 20 अप्रैल 2022 तक चलेगी, जबकि इंटर का एग्जाम 25 अप्रैल 2022 को संपन्न होगा। दोनों परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से साल (2022) मैट्रिक परीक्षा में 3 लाख 99 हजार 10 विद्यार्थी और इंटर में 2 लाख 81 हजार 436 विद्यार्थी शामिल होंगे।
JAC की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के सफल आयोजन के लिए राज्यभर में 1256 सेंटर बनाए गए हैं। इसी तरह इंटर के परीक्षा के लिए 680 केंद्र बनाए गए हैं।परीक्षा के दौरान इन सेंटरों पर कोविड गाइडलाइन का भी ख्याल रखा गया हैं।
शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा बच्चे अच्छे से
स्टूडेंट एग्जाम लिखे हैं अच्छे नंबर लाने वाले बच्चों को झारखंड सरकार की तरफ से उन्हें इनाम दिया जाएगा।