राँची: आदिवासी महासभा, आदिवासी जन अधिकार मंच, केंद्रीय पड़हा समिति, प्रार्थना सभा समिति, राजी पड़हा समिति जैसे कई आदिवासी संगठनों ने संयुक्त बैनर तले आज 17 सूत्री मांगों को लेकर एक विशाल जनसमूह विधानसभा मार्च किया। विधानसभा पहुंचने से पूर्व प्रशासन द्वारा भारी पुलिस बैरिकेटिग कर उन्हें नयासराय मैदान के पास ही रोक दिया गया। जहां उन्होंने एक जनसभा आयोजित कर हेमंत सरकार से आदिवासी जमीन संबंधित कई मांगे रखी गई । आदिवासी महासभा के संयोजक एवं पूर्व मंत्री देव कुमार धान ने सिलागांई अवस्थित वीर बुधु भगत स्मारक समिति की जमीन पर एकलव्य विद्यालय खोले जाने की को योजना रद्द करने की मांग की । वहीं आदिवासी जन अधिकार मंच के अध्यक्ष सुभाष मुंडा ने एचईसी द्वारा विस्थापितों की जमीन के बंदरबांट करने पर रोक लगाने की मांग की।