शहीदे आजम भगत सिंह की 91वें पुण्यतिथि मानगो गुरुद्वारा रोड स्थित गुरुनानक उच्च विद्यालय के प्रांगण में मनाई गई । मानगो गुरुनानक उच्च विद्यालय के प्रांगण में स्थित शहीद ए आजम भगत सिंह की प्रतिमा में भाजपा नेता विकास सिंह ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया । विकास सिंह ने कहा शहीदे आजम भगत सिंह अपने साथी राजगुरु एवं सुखदेव के साथ ब्रिटिश सांसद में बम का धमाका किया था वह बम का धमाका ही आजादी की गाथा को लिख दिया था। बम के धमाके के दिन अंग्रेज समझ चुके थे ज्यादा दिन उनकी हुकूमत हिंदुस्तान में चलने वाली नहीं है देश तो आजाद हुआ लेकिन आजादी के पूर्व आज ही के दिन शहीदे आजम भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव को फांसी के फंदे में लटका कर मार दिया गया । पूरा देश आज शहीद दिवस मना रहा है मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह ने बताया कि बहुत जल्द आदम कद की प्रतिमा विद्यालय प्रांगण में लगाई जाएगी । कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने गगनभेदी नारा लगाकर पुष्प अर्पित कर शहीद ए आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि दिया ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह, प्रधान भगवान सिंह, इंदर सिंह इंदर, संतोष सिंह तोकी, त्रिलोक सिंह, छोटेलाल सिंह, मनोज ओझा, दुर्गा दत्ता, विजय सिंह ,राम सिंह कुशवाहा, अजय लोहार, गोविंद राव प्यारेलाल साह, अजय रावत मुख्य रूप से शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया ।