रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रॉची के निर्देश पर बुंडू डीएसपी अजय कुमार और थाना प्रभारी विष्णुकांत के नेतृत्व में एक छापामारी दल
का गठन कर वाहन चेकिंग करने के क्रम में पकड़ा गया। इस बारे ग्रामीण एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि करीब ढाई बजे रात को टाटा से रांची की ओर आ रही बोलेरो पीकअप वाहन जेएच 01डीवी5378 को आते हुए देखा गया। पुलिस द्वारा वाहन
चेकिंग होता देखकर उक्त वाहन का चालक ने वाहन को लेकर भागने लगा, जिसे पुलिस द्वारा
पीछा करके दशमफॉल फैमली रेस्टूरेन्ट के पास रोका गया, परन्तु चालक ने वाहन को वहीं छोड़कर
जंगल का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहा। पुलिस द्वारा जब उक्त वाहन की जाँच किया गया
तो दाहन के अन्दर छुपाकर रखा गया 129 कार्टून अवैध रोयल्सन गोल्ड व्हीस्की एवं एक सैमसंग
कम्पनी का मोबाईल बरामद किया गया। जब्त शराब की कीमत लगभग 15 लाख रुपए बताया जाता है।