जमशेदपुर के मानगो थाना अंतर्गत डिमना मेन रोड निवासी जितेंद्र शर्मा के घर पर बुधवार सुबह पांच बजे लूट का प्रयास किया गया. हालांकि इस बीच जितेंद्र की पत्नी सुनीता शर्मा जग गई. सुनीता को देख लुटेरे ने उन पर रॉड से वार करना शुरू कर दिया. सुनीता ने किसी तरह अपनी जान बचाई, मौका देख लुटेरा भी फरार हो गया. घटना की सूचना स्थानीय भाजपा नेता विकास सिंह को दी गई. सूचना पाकर विकास सिंह भी मौके पर पहुंचे और सुनीता को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. सुनीता ने घटना कि जानकारी देते हुए बताया कि वो घर पर सोई हुई थी.।तभी उन्हे कुछ आवाज सुनाई दी जिससे उनकी नींद खुल गई. उन्होंने समय देखा तो पांच बज रहे थे. वो उठी और दरवाजा खोल दिया. इसी बीच उनकी नजर अलमीरा पर पड़ी, अलमीरा का दरवाजा खुला हुआ था. वो उसे बंद करने जा ही रही थी कि एक युवक जो कमरे में छुपा हुआ था उसने रॉड से हमला शुरू कर दिया और फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.