चाण्डिल।चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत डैम रोड स्थित पुराना आई.बी भवन परिसर में झारखण्ड किसान परिषद की और से प्रेसवार्ता किया गया।झारखण्ड किसान परिषद के अंबिका यादव ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुये बताया कि आगामी 2,3 अप्रैल को झारखण्ड किसान परिषद की और से दो दिवसीय किसानों का जिला स्तरीय सम्मेलन होगी।वहीं अंबिका यादव ने कहा चाण्डिल क्षेत्र में कोल्डस्टोरेज के अभाव में यहां के किसानों औने पौने दाम पर सब्जी बेचने को मजबूर है।एवं धान के समर्थन मूल्य भी किसानों को नहीं मिल रहा है।उन्होंने कहा चाण्डिल अनुमंडल क्षेत्र के किसान धान,सब्जी आम इमली कई तरह के खेती करते है परन्तु उन किसान को उचित मूल्य नहीं मिलती है।उन्होंने किसानों को उनकी उपज की उचित मूल्य की माँग किया।ताकि किसान को सालोंभर रोजगार मिल सके।मौके पर कुमार चन्द्र मार्डी अंबिका यादव रविन्द्रनाथ सिंह मुण्डा आदि मौजूद थे।