जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत पारडीह चौक के पास एक तेज़ रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. इस घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए. पास ही मौजूद पीसीआर वाहन ने दोनो घायलों को इलाज के लिए तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. घायलों की पहचान तामुलिया निवासी अनिल माझी और सुमन महतो के रूप में की गई. अनिल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने घायलों के परिजनों को सूचना दे दी है. घायल सुमन ने बताया कि वे लोग दोस्तों के साथ होली मनाने पारडीह चौक पर आए थे. लौटने के क्रम में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई जिससे दोनो घायल हो गए. फिलहाल अनिल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसे रेफर करने की तैयारी चल रही है.