आज तीसरे दिन भी तकनीशियन द्वारा पंप को दुरुस्त नहीं किए जाने पर आज बुधवार को भी पानी की आपूर्ति ठप रही। बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता तारापुर कंपनी के दो टैंकर से पूरे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पीने का पानी की आपूर्ति करवाएं। इस दौरान बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी अंतर्गत कुंवर सिंह मैदान स्थित रोड नंबर 2, रोड नंबर 6, रोड नंबर 4 एवं रोड नंबर 5 में स्थानीय लोगों ने कतारबद्ध होकर पीने का पानी भरे ।
उप मुखिया सुनील गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को भी बागबेड़ा कॉलोनी में टैंकर से निःशुल्क पीने का पानी की आपूर्ति की जाएगी। ताकि लोग पीने का पानी भर सके।
