झारखंड सरकार की ओर से सोमवार को साल 2022- 23 का स्वास्थ्य बजट पेश किया जाएगा. सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सदन के पटल पर राज्य के सवा तीन करोड़ लोगों के लिए बजट पेश करेंगे. जमशेदपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य बजट जनता का, जनता के लिए, जनता द्वारा तैयार किया हुआ बजट है. जिसमें समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के लिए प्रावधान किया गया है. उनके बजट से हर वर्ग को फायदा मिलेगा. बजट में डॉक्टर, मरीज, स्वास्थ्य कर्मी सभी का ख्याल रखा गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को पेश करने वाला बजट झारखंड के स्वास्थ्य सुविधा को और सुगम और सरल बनाने में सहायक सिद्ध होगा.