चांडिल। श्री श्याम कला भवन चांडिल के तत्वावधान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। 14 मार्च को निकलने वाली श्याम निशान यात्रा संचालन समिति के प्रभारी दुर्गा चौधरी ने बताया की दोपहर 3:30 बजे रघुनाथपुर से चांडिल के लिये 151 महिला, पुरुष, एवं बच्चे गाजे बाजे के साथ हाथो में बाबा श्याम का निशान लेकर चांडिल श्याम मंदीर के लिए निकलेंगे। इस दौरान श्याम प्रेमियों के लिए जगह जगह पानी, शर्बत,सहित फल नाश्ता की वयवस्था की गई है। कला भवन के अध्यक्ष संजय चोधरी ने बताया की चांडिल चौक बाजार से चांडिल थाना तक मंदिर के आसपास पुरे बाजार मे केसरिया पताका लगया गया है। जिससे आसपास का वातावरण श्याममय हो गया है। मंदिर प्रांगण में संध्या 7:30 बजे से स्थानीय कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है। 15 मार्च को श्याम ज्योति पाठ एवं सभी श्याम प्रेमियों के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने के लिए अश्विनी शर्मा, आकाश शर्मा, पवन शर्मा, नीलकमल, मोंटी चौधरी, परमानंद सहित कई श्याम भक्त जुटे हुए हैं।