चांडिल। रविवार को चांडिल के लुपुंगडीह स्थित नारायण प्राइवेट आई टी आई में निशुल्क हेल्थ मेडिकल चेक अप कैंप लगाया गया। निशुल्क हेल्थ चेक अप कैंप का उद्घाटन नीमडीह के थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने किया। इस कैंप का आयोजन हेल्प क्रॉस सोसाइटी, बृंदाबान ट्रस्ट एवं नारायण ट्रस्ट के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। नारायण आईटीआई संस्थान के चेयरमैन प्रोफेसर जटा शंकर पांडे ने बताया कि इस इस कैंप में 105 लोगों का निशुल्क चेकअप किया गया। अवसर पर नारायण आईटीआई संस्थान के चेयरमैन प्रोफेसर जटा शंकर पांडेय, बृंदाबन ट्रस्ट के श्री के एन ओझा, हेल्प क्रॉस सोसाइटी के श्री बी के शर्मा, श्रीमती खुशी ओझा, डॉक्टर अमित नरेला, बिनोद कसेरा, दीपन देव, राजेश कुमार, डॉक्टर ऋषि, डॉक्टर अमरेश, मनोज थापा, सुदिष्ट कुमार, एडवोकेट निखिल कुमार, शांति राम महतो, पवन महतो, अजय मंडल, यश ओझा सहित कई लोग उपस्थिति थे।