बर्मामाइंस: बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के रहने वाली सपना किन्नर पिछले 2 दिन से लापता, वहीं उनके अन्य साथियों ने बर्मामाइंस थाना में पहुँचकर शिकायत किया।
वहीं अन्य किन्नरों ने कहा कि पिछले 11 मार्च से सपना किन्नर लापता हैं किसी प्रकार के आता पता नही चल पा रही हैं इस लिए हमलोग आज बर्मामाइंस थाना में पहुंच कर शिकायत किये ताकि पुलिस खोजने में मदद करें।
*रिपोर्ट….बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113*