रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू एसडीएम अजय कुमार साव एवं डीएसपी अजय कुमार और बुंडू थानेदार पंकज भूषण ने गत रात्रि राँची टाटा रोड पर टोल प्लाज़ा के निकट बालू लदे हाइवा को क़ब्ज़े में लिया है । एसडीएम श्री साव ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर क्षेत्र में बालू उठाव बंद है। इसके बावजूद शिकायत मिल रही थी कि रात के अंधेरे में चोरी-छिपे विभिन्न वाहनों द्वारा बालू उठा कर राँची ले ज़ाया जा रहा है । इसी क्रम में उनके द्वारा डीएसपी के साथ टोल प्लाज़ा पर जाँच की जा रही थीऔर जंहा जंहा अभेद तरीके से बालू उठाकर ले जा रहे हैं उसे रोकने के लिए बुंडू एसडीएम और
बुंडू अनुमंडलीय पुलिस जगह जगह छापेमारी कर रही हैं.