जमशेदपुर की सिदगोड़ा पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है. बीते दिनों ही पुलिस ने अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. इधर पुलिस ने अभियान को जारी रखते हुए शनिवार को भी 5 किलो गांजा के साथ गंगा सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गंगा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी देते हुए डीएसपी हेडक्वार्टर 1 वीरेंद्र राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बारीडीह बस्ती में गंगा सिंह नामक व्यक्ति गांजा का कारोबार करता है. इसके बाद थाना प्रभारी रंजित कुमार ने एक टीम का गठन किया और गंगा सिंह के घर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान गंगा सिंह के घर से 5 किलो गांजा बरामद किया गया. गंगा सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका भाई अनिल सिंह इस कारोबार में शामिल है. वो ओडिसा से गांजा लेकर आता है और इलाके में बिक्री करता है. फिलहाल पुलिस अनिल की तलाश कर रही है. पुलिस इलाके में नशे के खिलाफ लगातार छापेमारी कर रही है.