चक्रधरपुर: चक्रधरपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या -19 बंगलाटांड से एक महिला विगत रविवार से लापता है। तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसकी अब तक कोई खबर नहीं मिली है जिससे परिजन काफी परेशान हैं। महिला के भाई मो शाहनवाज ने बताया कि मेरी बहन हमीदा खातून, पति मो इफ्तेखार रविवार की शाम करीब 4 बसे से लापता है। उसने सफेद छीट रंग की सूट पहन रखा है। उसकी उम्र 50 वर्ष है। शाहनवाज ने बहन की तलाश करने और कहीं भी मिलने पर मोबाइल नंबर 7488132816 पर सूचना देने का आग्रह किया है।
