आदित्यपुर माझी टोला वार्ड नंबर 15 दुर्गा मंदिर में पार्षद डॉ नथुनी सिंह के अनुरोध पर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें जिले के प्रमुख डॉ द्वारा फ्री चेकअप और फ्री दवाइयां उपलब्ध कराया गया जिसमें मुख्य रुप से डॉक्टर मीरा मुर्मू nml आरती महतो nml खुशबू कुमारी nml आशा कुमारी nml सुभद्रा महतो और कुष्ठ रोग सलाहकार दीपक कुमार मौजूद थे जिसमें 253 लोगों ने अपना इलाज करवाया।