जमशेदपुर। लौहनगरी के वरीय पत्रकार शमीम भाई के निधन पर सिक्ख समाज ने शोक जताया है। झारखंड गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एवं जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के संरक्षक सरदार हरविंदर सिंह मंटू, झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष गुरदीप सिंह पप्पू, भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू, नरेन्द्र सिंह भाटिया, चंचल सिंह भाटिया, रविंद्र सिंह, परमजीत सिंह काले, कुलविंदर सिंह, गुरुचरण सिंह भोगल आदि सुपुर्द ए खाक में शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की।
सरदार शैलेन्द्र सिंह के अनुसार सिख समाज को ऐसा लग रहा है उनका अपने परिवार का एक सदस्य हमेशा के लिए बिछुड़ गया है। शमीम भाई वरीय पत्रकार थे और निष्पक्ष रूप से उनकी लेखनी चलती थी। सिख समाज के अच्छाइयों और धार्मिक प्रोग्राम और आपसी एकता पर हमेशा उनका जोर रहा।
शैलेंद्र सिंह के अनुसार शमीम का जाना असहज कर गया और यह उनके परिवार के साथ समाज के लिए भी बड़ी क्षति है। सिख समाज की गहरी संवेदना दुखी परिवार के साथ है। जब भी परिवार को जरूरत होगी समाज उनके साथ खड़ा रहेगा। शमीम भाई की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया।