खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत बड़ाचिरू गांव में दिउरी तालाब से डिस्चार्ज बोर्ड तक 1390 भाग-2 पीसीसी सड़क का शिलान्यास बुधवार को विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। उक्त योजना कल्याण विभाग पश्चिमी सिंहभूम जिला की ओर से किया जाएगा। मौके पर खुंटपानी प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि सानो गोप, विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया, वीस सुत्री उपाध्यक्ष राहुल गोप, प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियु, जयसिंह पुरती, सुदराय पाड़ेया, बबलू गोडसोरा,अजय सामड, मारकुस लेयांगी, अर्जुन हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे।