चांडिल। शनिवार को इचागढ़ के झामुमो विधायक सविता महतो ने 77 लाख की लागत से बनने वाली दो पीसीसी सड़क का विधिवत नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। यह सड़क 39 लाख की लागत से नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के समानपुर चौक से खड़िया बस्ती तक बनेगी। दूसरी सड़क 38 लाख की लागत से बाड़ेदा शिव मंदिर से खड़िया बस्ती तक बनाया जाएगा। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा उक्त दोनों सड़क की बन जाने से विधानसभा के ग्रामीण जनता को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। इस दौरान विधायक ने सड़क निर्माण करने वाले संवेदक को सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण व ससमय करने का निर्देश दिया। चांडिल के जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओमप्रकाश लायेक ने कहा ग्रामीण क्षेत्र में सड़क बनने से लोगों की कनेक्टिविटी बढ़ेगी और क्षेत्र में किए जा रहे विकास धरातल पर नजर आएगी आने वाले समय में कई और विकास कार्य इचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में किया जाएगा। मौके पर जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायेक, संजय महतो, राहुल वर्मा, शंकर लायक, विश्वनाथ गोप, हीरा दास सहित झामुमो के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।