खरसावां प्रखंड अंतर्गत कांडेरकुटी रायजमा गांव में जय मां पाउड़ी की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कूल 16 टीमों ने हिस्सा लिया। फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने फाइनल मैच का उद्घाटन फुटबॉल को किक मारकर किया। उसके बाद फाइनल मैच किस्टो ब्रदर्स ए व किस्टो ब्रदर्स बी टीम के बीच खेला गया। जिसमें 5 गोल देकर किस्टो ब्रदर्स की टीम विजेता रही। विजेता टीम को सात हजार रुपए व खस्सी देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। वही उपविजेता रहे बी टीम को पांच हजार रुपए व खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया। जबकि तीसरे स्थान पर रहे जंगली तुफान की टीम को पांच हजार व चौथे स्थान पर रहे तालाडीह की टीम को पांच हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सामड, अनुप सिंहदेव, कालीचरण बानरा, साधु चरण सोय, लालू हांसदा, राम हांसदा,सोयना सरदार, चिंतामणि महतो,देवधर लोहार,रामवृज लोहार समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।