खरसावां प्रखंड अंतर्गत उधड़िया गांव में 1250 मीटर पीसीसी सड़क का बुधवार को स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। उक्त योजना अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से किया जाएगा। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, प्राण मेलगांडी, प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सामड, महिला मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष संजू हाईबुरू,कालीचरण बानरा, दिलीप तांती, रुपेश महतो, चिंतामणि महतो, परमेश्वर तांती, कृष्णा साहु, यशोदा गोप,सुनाई बानरा, सुशील महतो, सुरेश मोहंती समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे।