चाण्डिल।चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत जयदा स्थित होटल सोहरोई गार्डेन में बुधवार को झारखण्ड श्रमिक संघ के प्रभारी अध्यक्ष प्रफुल्ल सिंह मुण्डा की अध्यक्षता में झामुमों श्रमिक ईकाई की बैठक हुई।बैठक में श्रमिक संघ की होने वाली आगामी महाधिवेशन को लेकर तैयारी को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य वक्ता झारखण्ड श्रमिक संघ के केन्द्रीय महासचिव सह झामुमों नेता शैलेन्द्र कुमार मैथी उपस्थित हुये।उन्होंने गाँव से लेकर पंचायत स्तर में सक्रिय सदस्य द्वारा पच्चीस नये सदस्य जोड़ने का अभियान शुरू करने को लेकर कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया।मैथी ने जानकारी देते हुये बताया झारखण्ड श्रमिक संघ की होने वाली अधिवेशन में दस हजार कार्यकर्ता भाग लेंगे।उन्होंने कहा केन्द्र सरकार द्वारा श्रम कानुन में संशोधन के बाद मजदूरों को उनका न्यायिक हक नहीं मिल रहा है।श्रमिक संघ पुरे झारखण्ड के असंगठित मजदूरों को संगठित कर मजदूर की हक व न्याय के लिये रणनीति बनाई।मौके पर प्रभारी अध्यक्ष सुधाकर गोप जागरण सोरेन सुकलाल सोनु बागची मांझी दीलिप प्रमाणिक इन्द्र मुण्डा भैयालाल कर्मकार कोकिल सिंह मुण्डा महेंद्र नाथ सिंह मुण्डा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।