झारखण्ड
साहिबगंज में गांजा के साथ के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । मामले को लेकर साहिबगंज एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति नशीले पदार्थ गांजा लेकर जा रहा है।
मिले गुप्त सूचना के आधार पर साहिबगंज एसडीपीओ साहिबगंज राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के सदस्यों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र से कारू दास (उर्फ )कृष्णा कुमार दास को 1 किलो 900 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त व्यक्ति रसूलपुर दहला थाना नगर क्षेत्र साहिबगंज का बताया जा रहा है ।
वही एसपीअनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया की गिरफ्तार कारू दास का पहले भी क्रिमिनल रिकॉर्ड्स है।