कुचाई पुलिस ने वृद्ध महिला के हत्या को आरोप में कुचाई के सुराबेड़ा गांव के एक एक युवक को गिरफतार कर न्यायीक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार कुचाई थाना क्षेत्र के सुराबेड़ा गांव की 70 वर्षीय महिला पांगे सरदार की हत्या के आरोप में सुराबेड़ा गांव के ही नरेन सामड़ (30) को केरल के कोच्ची से गिरफतार कर न्यायीक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार विगत सात दिसंबर 2021 को सुरेबेड़ा गांव के पांगे सरदार घर से गायब थी. इसके पश्चात 16 दिसंबर 2021 को पांगे सरदार का शव गांव से करीब 15 किमी दूर बड़ा सेगोई गांव के पास काजू बगान में मिला. पुलिस ने पांगे सरदार का शव को सिर व धड़ दो टूकड़ों में बरामद किया था. इसके पश्चात परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया था. इस मामले में सरायकेला एसडीपीओ ने पूरे मामले का उदभेदन करने व हत्यारोपी की गिरफतारी के लिये एक टीम का गठन किया, जिसमें एसआई गुंजन कुमार समेत शिव कुमार सरोज, जेई तिवारी व गुरु चरण कोड़ा को रखा गया था. बताया जाता है कि घटना के बाद हत्यारोपी नरेन सामड़ गिरफतारी के डर व काम करने के लिये केरल के कोच्ची चला गया था. पुलिस टीम ने पिछले दिनों केरल के कोच्ची पुलिस के साथ मिल कर हत्यारोपी नरेन सामड़ को गिरफतार किया. शनिवार को हत्यारोपी युवक का मेड़िकल जांच कर न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि नरेन सामड़ का कुछ मामलों को लेकर पांडे सरदार के साथ बिवाद चल रहा था. सात दिसंबर को हंडिया पीने के बाद आरोपी ने पांगे सरदार की हत्या कर दी.