स्टंट ड्राइविंग करने वाले कुल 4 हाई स्पीड मोटरसाइकिल को मोदी पार्क के पास से आज डीएसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में बिस्टुपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी के द्वारा जप्त किया गया है। इन बाइक सवारों के द्वारा मोदी पार्क, जेआरडी टाटा कॉन्प्लेक्स के आसपास के क्षेत्रों में स्टंट बाजी करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिससे आम लोगों के सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो रहा था। इनके विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर के निर्देश पर किया गया है जो आगे भी जारी रहेगा।

