देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के तिलजोरी गांव में एसडीएम के आदेश के बाद लंबोदर सिंह सचित सिंह एवं धनंजय सिंह के अतिक्रमण घर को दंडाधिकारी के देखरेख में तोड़ा गया जानकारी हो की गांव के ही मीना देवी ने एसडीएम कोर्ट में परिवाद दाखिल कर जमाबंदी जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत की थी जिस पर विपक्षी पक्षों को एसडीएम कार्यालय द्वारा कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया विपक्षी ने घरेलू बदले का कागजात प्रस्तुत किया जिससे अनुमंडल पदाधिकारी ने अस्वीकृत करते हुए हटाने का आदेश दिया था उसी के तहत आज दंडाधिकारी के देखरेख में अतिक्रमण मुक्त कराया गया।