विधायक मंगल कालिंदी के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा

Spread the love

जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत उत्तरी सरजामदा पर झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक दिवसीय कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन उत्तरी एवं मध्य सरजामदा पंचायत कमेटी के द्वारा कुर्मी टोला मैदान सोपोडेरा में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सत्तारूढ़ दल के सचेतक जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. कार्यकर्ता मिलन समारोह में विमल पाल, कुंदन कुमार ,जगप्रीत सिंह और अविनाश पांडे के नेतृत्व में सैकड़ों भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के विकास कार्यों से और विधायक मंगल कालिंदी के कुशल व्यवहार से प्रभावित होकर झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा सभी को विधायक ने माला पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलवाई. मिलन समारोह में संबोधित करते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि हेमंत की सरकार गरीब-गुरबा के हित के लिए पूरी तरह समर्पित है और उनके लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है | सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है यही वजह है कि लोग झामुमो के प्रति विश्वास जताते हुए पार्टी में प्रवेश कर रहे हैं निश्चित तौर पर बड़ी संख्या में लोगों के झामुमो में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड अब ना रुकेगा और झुकेगा, निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि
विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के दिनों को याद करना शुरू कर दिया है | बुलेट ट्रेन की बात करने वाली मोदी सरकार महंगाई को बुलेट गाड़ी में बैठा कर दौड़ा रही है | 100 दिन में काले धन वापस लाने और अच्छे दिन की बात करने वाले व्यक्ति बस अब रेडियो पर मन की बात कर रहे | देश में इतना बड़ा आंदोलन आज तक नहीं चला लेकिन जब तक मोदी सरकार की नींद खुली तब तक 700 लोग शहीद हो गए ..
सम्मेलन को संबोधित करते हुए झामुमो नेता मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि जुगसलाई विधानसभा को पहला ऐसा सेवक मिला है जो जुगसलाई विधानसभा को अपना घर और यहां के लोगों को अपना परिवार समझता है.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मिथुन चक्रवर्ती , मनोहर हुसैन, पलटन मुर्मू ,नंदू पाजी, जय किशन , राकेश चक्रवर्ती ,जितेंद्र सिंह, पप्पू ठाकुर, कार्तिक मछुआ, एमडी अख्तर, नितिन आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *