देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र के पिंडारी गांव में देर रात हथियारबंद 6-7 अपराधियों ने मुरली मंडल के घर डकैती को दिया अंजाम मुरलीमंडल ने बताया कि घर में दरवाजा बंद करके सोए थे तभी 6 7 की संख्या में मुंह मे कपड़ा बांधे हुए आया और दरवाजे में जोर से मारना शुरू किया जैसे ही दरवाजा को खोले तभी सब अंदर घुस गया और घर से लगभग 100 ग्राम सोना ओर 1 किलो चांदी सहित 80 हजार रुपया नगद लेकर चल गए और कहा हल्ला करोगे तो जान से मार देंगे उसके बाद हमलोग ने इसकी जानकारी देवीपुर थाना को दिया उसके बाद पुलिस पहुँची और मामले की छानबीन में जुटी है.