रांची: झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने 15 लाख के इनामी भाकपा माओवादियों का रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के दो सहयोगियों को रांची से गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।
झारखंड पुलिस की आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएस) ने 15 लाख के इनामी भाकपा माओवादियों का रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के दो सहयोगियों को रांची से गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया।
लेवी के एक लाख पुलिस ने बरामद किए
गिरफ्तार आरोपितों में गढ़वा जिले के नगर उंटारी का रहने वाला फजैल आलम उर्फ फैजल तथा बिहार के रोहतास जिले के कामचोर थाना क्षेत्र का मंगल गोस्वामी शामिल है। एटीएस को इन दोनों ही आरोपतों के पास से लेवी के एक लाख रुपए मिले हैं।
मिली जानकारी के आधार पर हुई कार्रवाई
झारखंड एटीएस को यह सूचना मिली थी कि दोनों ही आरोपित रविंद्र गंझू के लिए कारतूस खरीदने जा रहे हैं। इसी सूचना पर एटीएस की टीम ने छापेमारी की और दोनों पकड़े गए। एटीएस की पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल लिया है।