जमशेदपुर टाइगर क्लब से जुड़े तमाम युवाओं ने राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता के उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी का दामन थामा, क्लब में युवाओं की संख्या सैकड़ों में है जो पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेगी।
वैसे इसके लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था लेकिन भारतरत्न स्वर्गीय लता मंगेशकर के निधन पर देश मे राष्ट्रीय शोक घोषित है और इस कारण क्लब ने भव्य कार्यक्रम को रद्द करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता के उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा , साथ ही पार्टी के सिद्धांतों पर चलते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता के हाथों को और मजबूत करने का संकल्प लिया।