देश और विश्व की महान गायिका सुर कोकिला के नाम से विश्वविख्यात भारतरत्न लता मंगेशकर जी का निधन रविवार को सुबह आठ बजकर बारह मिनट में हुई, देश भर में इससे शोक की लहर दौड़ गई, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया साथ ही उनके आत्मा के शांति की कामना कि है। रघुवर दास ने कहा कि संगीत जगत में एक बड़ी क्षति हुई है लता जी के निधन की खबर मिलते ही हमें भी काफी दुख हुआ।