जमशेदपुर में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा नौ करोड़ बीस लाख के लागत से बनने वाले कई योजनाओं का शिल्यान्यास जमशेडपुर पूर्वी के विधायक तथा जिले के सांसद ने संयुक्त रूप से किया।
जमशेदपुर अक्षेस विभाग में शिल्यान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां विधिवत रूप से शिलापट्टो की पूजा अर्चना कर योजनायों का शिल्यान्यास किया गया, सड़क परिवहन, नागरिक सुविधा, वाटर ए. टी.एम मशीन, ओपन एयर जिम समेत 15 वे वित्त आयोग के तहत कई तरह की योजनाएं इसमें शामिल है. वहीं जमशेदपुर अक्षेस विभाग द्वारा क्षेत्र में स्वच्छता को बेहतर बनाने हेतु 12 स्वच्छता वाहनों की शुरुवात भी यहां से की गई जिसमें अत्याधुनिक सकसन सफाई मशीन, सीएनजी डोर टू डोर वैन व हैड्रोलिक सफाई की मशीन शामिल है । ये तमाम सफाई के वाहन जमशेदपुर पूर्वी क्षेत्र के सफाई कार्य मे लगाए जाएंगे जिससे कि बेहतर स्वच्छता नागरिकों को मिलेगी.