चांडिल। 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर ईचागढ़ के विधायक सविता महतो ने बुधवार को शहीद निर्मल महतो क्रिकेट स्टेडियम एवं शहीद निर्मल महतो गेराज गांव, शहीद निर्मल महतो सामुदायिक भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर सलामी दिया। मौके पर फनींद्र महतो, आस्तिक महतो, काबलु महतो, स्नेहा महतो, शिल्पी महतो, श्रुति महतो, कल्याण दास, पाल सिंह, मोहम्मद जिलानी, संतोष गुप्ता, जाहिर खान, तुलसी राव, विनय महतो आदि उपस्थित थे।
