चांडिल । प्रखंड के डोबो – हुचुकडीह निवासी नेहरी महतो के पत्नी भूरिया महतो का अक्टूबर 2020 में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था। जिसके बाद बीमा राशि के मुआवजे को लेकर पीड़ित परिवार ने कई नेताओं से गुहार लगाई थी लेकिन पीड़ित परिवार को कहीं से मदद नहीं मिली और निराशा हाथ लगी थी। ततपश्चात पीड़ित परिवार ने आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो से मुआवजा दिलाने में मदद मांगी थी। हरेलाल महतो ने अपने प्रयास से कानूनी लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया, जिसके बाद बीमा कंपनी मुआवजा राशि देने पर सहमति जताई। सोमवार को दुर्घटना के पीड़ित परिवार को तीन लाख रुपए का मुआवजा राशि मिला। आजसू केंद्रीय सचिव ने पीड़ित परिवार को राशि का चेक सौंपा। इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा कि पीड़ितों और जरूरतमंद लोगों की मदद करना ही प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार लोग अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसके कारण पीड़ित लोगों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। इस मौके दिलीप महतो,मुखिया हरेन्द्र सिंह, लालटू महतो, अशुतोष महतो,भूषण महतो, प्रदीप महतो, आदि उपस्थित थे।,