आज दिनांक 14 जनवरी 2022 दिन शुक्रवार को सनातन उत्सव समिति ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मकर सक्रांति और टुसु पर्व के पूर्व संध्या पर गरीब वृद्ध महिलाओं और बुजुर्गों के बीच साड़ी ,धोती बाटे और बच्चों के बीच चाकलेट मिठाईयां बाटी गई ।
उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक श्री चिंटू सिंह में बताया कि शहर में ऐसे भी घर है जिनके घर मे दो वक्त की रोटी उपलब्ध नही है उनके बीच उनके लिये रोटी का टुकड़ा सौपने का कार्य सनातन उत्सव समिति ने संकल्प लिया है जिनके घर मे त्यौहार में साड़ी और धोती से वंचित रहते है उनके चेहरे की मुस्कान बनने का बीणा सनातन उत्सव समिति ने उठाया है,हर बच्चे स्कूल जाए उनकी शिक्षा व्यवस्था में कोई परेशानी नही हो,किसी भी बच्चे की स्कूली पढ़ाई में कोई बाधा उतपन्न नही हो इसके लिये भी सनातन उत्सव समिति दृढ़ संकल्पित है और इस दिशा में जल्द ही सनातन उत्सव समिति आप माताओं और बहनों के आशीर्वाद से जल्द ही इस पर भी गम्भीरता से कार्य करेगी,साथ ही शहर में अमन शांति सुख आपसी भाइचारे और बना रहे यही कामना करते है ।
साड़ी धोती वितरण में मुख्य रूप से उपस्थित अप्पू तिवारी ने कहा कि सनातन उत्सव समिति के उधेश्य अखण्ड भारत में कोई भी पर्व त्यौहार पर किसी भी चेहरे की खुशियां नही छीन पाए इसके लिये पहला कदम और पहल सराहनीय रहा है और आने वाले समय मे सनातन उत्सव समिति समाजिक संघठनों औरराजनीतिक दलों के बीच सेवा सहायता के लिये एक मिशाल बन कर उभरेगी और उससे लोगो को सीखने की जरूरत है ताकि हर माँ के आँचल का प्यार सबको मिलता रहे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंकेश भुइयां,राहुल दुर्गे,कुलदीप सिंह,ललित राव,मनीष प्रसाद,पण्डित वर्मा,राजा कुमार,विकास महानन्द,संजय सोना,अभय प्रताप, सन्तोष सिंह,अमृत सिंह,सुभम सुमित झा,समेत अन्य मौजूद रहे।