जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र के आजादनगर क्रॉस रोड नंबर 5 के रहने वाले मो. इलियास और उसके छोटे बेटे जसीम अकरम उर्फ जासिम ( 21 वर्ष ) को पुलिस ने 15 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व पुलिस ने मो. इलियास का बड़े बेटे नसीम अकरम को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार कर चुकी है। वह फिलहाल जेल में है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मो. इलियास और उसका बेटा ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं। उस आधार पर पुलिस ने उसके आजादनगर स्थित आवास में छापेमारी की पुलिस ने मो. इलियास और उसके बेटे से संदेह के आधार पर पूछताछ की, लेकिन वे ब्राउन शुगर के कारोबार को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। उसके बाद पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके पास से पंद्रह पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया . फिर दोनों आरोपियों को थाना लाया गया। वहां से पूछताछ के बाद शुक्रवार को पुलिस ने दोनों के खिलाफ आगे की कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत भेजा।