जमशेदपुर के साकची स्थित एसएनपी एरिया में पार्किंग कर्मियों की गुंडागर्दी एक बार फिर से सामने आई है. पार्किंग कर्मियों ने वहां गाड़ी पार्क करने वाले दो लोगों की जमकर पिटाई कर दी. इधर आस पास के लोगों ने बीच बचाव का प्रयास किया पर पार्किंग कर्मियों ने उनकी एक न सुनी. पीड़ित किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे. घटना के बाद पीड़ित साकची थाना में मामले की लिखित शिकायत करने पहुंचा. उन्होंने बताया कि वो अक्सर अपनी बाइक को उस जगह पार्क करते है इसके लिए मंथली पास भी बना रखा है. 9 जनवरी से पार्किंग ठेकेदार बदल गया है. आज वे काफी दिनो बाद वहां बाइक पार्क कर रहे थे इतने में पार्किंग कर्मी आए और पार्किंग शुल्क मांगने लगे. थोड़ी देर बाद ही सभी ने मिलकर उनकी पिटाई कर दी.