चांडिल। मकर संक्रांति के पहले बांऊड़ीं के दिन यानी आज मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की रही है। इस दिन विशेष कर मां लक्ष्मी को विभिन्न प्रकार के पाकवान के साथ अन्न भोग लगाया जाता है। चांडिल के पुरोहित मनोज चटर्जी बताते हैं ऐसे मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना किए जाने से घर में सुख समृद्धि के साथ-साथ अन्न की कभी कमी नहीं होती है। इस दिन शाम आरती में मां लक्ष्मी को तिलकुट, खोवा, नारियल के लड्डू चढ़ाया जाता है। जिससे मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है। चांडिल से जगन्नाथ चटर्जी कि रिपोर्ट।