बिहार बंगाल राजस्थान के बाद अब झारखंड में लॉन्च किया गया गुड टी चाय पत्ती जहां विशेष ऑफर के साथ बढ़िया खुशबूदार चाय पत्ती जहां बिहार असम बंगाल राजस्थान के लोगों ने अपने पसंदीदा चाय गुड टी को पीना पसंद करते हैं वहीं झारखंड के जमशेदपुर पर पहली बार श्याम बिहारी तिवारी के द्वारा बढ़िया पसंदीदा चाय पत्ती गुड टी लांच कर यह बताया कि झारखंड के जमशेदपुर पर डोर टू डोर होम डिलीवरी के द्वारा पहुंचाने का कार्य करेंगे जमशेदपुर पर मनोज कुमार झा के तत्वाधान पर पहली बार अच्छी क्वालिटी के चाय पत्ती का लॉन्च किया गया जहां श्याम बिहारी तिवारी ने बताया कि चाय की सारी पति दार्जिलिंग से लाया गया है और जो दाना है असम से लाया गया जहां होम डिलीवरी के बाद पब्लिक पसंद करेगी कि चाय का स्वाद क्या है.