पोटका प्रखंड अंतर्गत दामूडीह ग्राम निवासी बसंत कुमार महतो किडनी बीमारी से ग्रसित है। पोटका के लोकप्रिय युवा विधायक श्री संजीव सरदार जी के निर्देशानुसार झामुमो प्रखंड के कोषाध्यक्ष मनोज नाहा जी के प्रयास से मरीज का आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज के लिए डीके मिश्रा हॉस्पिटल में व्यवस्था करवाया गया।