चाण्डिल।चाण्डिल प्रखंड क्षेत्र के अन्तर्गत सामुदायिक भवन पुड़ीसिली में बुधवार को मांझी बाबा लम्बु किस्कु की अध्यक्षता में भारतीय आदिम परिषद ,संयुक्त ग्राम सभा मंच, गाँव गणराज्य लोक समिति एवं आदिवासी भुमिज मुण्डा समिति ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता का आयोजन किया।प्रेसवार्ता में गाँव गणराज्य लोक समिति के संयोजक सह सामाजिक कार्यकर्ता कर्मु चन्द्र मार्डी ने जानकारी देते हुये बताया कि श्राची ग्रीन प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी द्वारा आदिवासी मुलवासी के सीएनटी एक्ट के कृषि योग्य के करीब सात एकड़ जमीन को अबैध रूप से कब्जा किया है।जिसमें श्राची ग्रीन प्राईवेट लिमिटेड द्वारा सीएनटी एक्ट का खुल्लमखुल्ला उलंघन कर अवैध रूप से बहुमंजिला भवन निर्माण कराया जा रहा है। मार्डी ने जिला प्रशासन से माँग किया कि अवैध रूप से हो रहे भवन निर्माण को जिला प्रशासन रोक लगाये अन्यथा सामाजिक व जनसंगठन द्वारा जोरदार आन्दोलन करेगी।वहीं संयुक्त सभा मंच के अनुप महतो ने जानकारी देते हुये बताया कि डोबो पुड़ीसिली के पाँचवी अनुसूचित क्षेत्र में ग्रामसभा का अलंघन व सीएनटी एक्ट को ताक में रख कर पूँजीपतियों द्वारा भूमाफियाओं के द्वारा डोबो फुटवॉल मैदान को अतिक्रमण किया जा रहा है।उन्होने जिला प्रशासन से माँग किया कि पाँचवी अनुसूची क्षेत्र में भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा किये सीएनटी एक्ट की भूमि को कब्जा मुक्त कराये। नहीं तो सभी जनसंगठन वृहत जन आन्दोलन करेगें।मौके पर मांझी बाबा लम्बु किस्कु कर्मु चन्द्र मार्डी अनुप महतो अर्नब सेन करण हाँसदा मानिक सिंह सरदार समेत कई सामाजिक संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे।