रांची : अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। तीसरी लहर में देश की राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है, वहीं शुक्रवार को एम्स निदेशक कार्यालय में सभी कर्मचारी पॉजिटिव पाए गये। बताया जा रहा है कि आठ से ज्यादा कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ ही एम्स में सभी रूटीन भर्तियां दैनिक कार्यकलाप और गैर जरूरी सर्जरियां त्वरित प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए रोक दी गईं हैं। एम्स निदेशक कार्यालय में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से पूरे परिसर में चिंता की लहर दौड़ गयी है। एम्स निदेशक डॉ गुलेरिया ने कल ही ओमीक्रोन और कोरोना की तीसरी लहर से बचने की देशवासियों से अपील की थी और सतर्कता बरतने को कहा था।