झारखंड राइफल एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है ।झारखंड स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन ने चुनाव पर आपत्ति जताई है। कहां है कि चुनाव ओलंपिक एसोसिएशन कराएगी। जिसको लेकर झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन मैदान में है ।राइफल एसोसिएशन का कहना है कि नेशनल राइफल एसोसिएशन ने 2008 में मान्यता दी और उसके बाद कमेटी काम शुरू कर दिया। उधर इस एसोसिएशन में एन आर आई के पास पावर होता है कि वह गवर्निंग बॉडी का चुनाव कराय झारखंड स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन ने जो आरोप लगाया है वह बेबुनियाद है ।यहां तक कि झारखंड राइफल एसोसिएशन को किसी प्रकार का पत्र नहीं मिला है वैसे चुनाव को लेकर झारखंड स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन ने आपत्ति जताई थी। उधर आपत्ति के बाद झारखंड स्टेट राइफल एसोसिएशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सार्वजनिक कर दिया कि झारखंड स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन के पास नहीं है कि वह चुनाव कराए ।ऐसे में समानांतर कमिटी कैसे बन सकती है अगर कमेटी बनी है तो गलत है.