जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ की लेडी कंस्टेबल रीना कुंभकार के त्वरित कदम से एक महिला की बच गयी. दरअसल, सोमवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर ट्रेन संख्या 18183 यूपी दानापुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी थी. सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर यह ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन से खुली. इस दौरान 19 वर्षीय एक महिला की ट्रेन छूटने लगी तो वह दौड़कर ट्रेन के अंदर प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन उसने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच वाले हिस्से में घुस गयी. इसी बीच आरपीएफ की महिला कांस्टेबल रीना कुंभकार की नजर पड़ी, जिसके बाद रीना कुंभकार ने त्वरित कदम उठाया और उक्त महिला को बाहर निकाला. उनकी इस बहादूरी की तारीफ हर जगह हो रही है. रीना कुंभकार ने इसके बाद किसी तरह ड्यूटी गार्ड के माध्यम से ट्रेन को रुकवाया और उक्त महिला को ट्रेन पर बैठाकर गंतव्य की ओर रवाना किया. उसकी यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है, जिसको लोग लगातार देख रहे है.