
सरायकेला के नगर थाना क्षेत्र के टांगरानी गांव निवासी 40 वर्षीय आलोक पड़ीहारी ने शुक्रवार सुबह घर की छत पर लगे पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वह आईडीबीआई बैंक की सरायकेला शाखा में कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे. जानकारी के अनुसार स्नान के बाद बच्चों को स्कूल छोड़कर घर लौटे और नाश्ता किया. इसी दौरान परिवार के अन्य सदस्य नदी स्नान के लिए चले गए. घर में अकेले रहने के दौरान उन्होंने साड़ी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. परिजन लौटे तो उन्हें फंदे से लटका पाया. तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें काम के दबाव को कारण बताया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

