हिंद एकता सामाजिक संस्था का भव्य मिलन समारोह सह लिट्टी पार्टी का आयोजन।

Spread the love

जमशेदपुर कदमा स्थित जी.पी. क्लब हाउस में मंगलवार को हिंद एकता सामाजिक संस्था, जमशेदपुर की ओर से एक भव्य मिलन समारोह सह लिट्टी पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन संस्था के अध्यक्ष सिमरन भाटिया के नेतृत्व में किया गया, जिसमें शहर के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।समारोह में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, भाजपा सहित अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े सैकड़ों नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सौहार्द, आपसी भाईचारे और सद्भावना को और अधिक मजबूत करना बताया गया।समारोह के अंत में सभी अतिथियों ने पारंपरिक लिट्टी-चोखा के साथ का आनंद लिया और आयोजन की सफलता के लिए संस्था एवं आयोजकों को बधाई दी। कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। मौके पर घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, झारखंड गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह, पूर्व सांसद सुमन महतो, जिला पर्षद अध्यक्ष बारी मुर्मू ,समाजसेवी ज्योति सिंह, कदमा के विधायक प्रतिनिधि अनुज चौधरी, साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशांत सिंह, महासचिव परमजीत सिंह, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नट्टू झा, धर्मेंद्र सोनकर, भाजपा पूर्व महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, जुगसलाई गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य हरविंदर सिंह बिट्टू, ट्यूलाडूंगरी गुरुद्वारा के प्रधान सतबीर सिंह सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिंह, झामुमो के वरिष्ठ नेता बबन राय, भाजपा नेता शंकर रेड्डी, भाजपा नेता सतबीर सिंह सोमू ,झामुमो के युवा नेता सनी सिंह, अधिवक्ता कुलविंदर सिंह, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, समाजसेवी चंचल भाटिया, ट्रक टेलर संगठन के अध्यक्ष जसबीर सिंह, समाजसेवी विकास सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, झामुमो नेत्री कमलजीत गिल, आदि कई गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *