
मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद बुधवार को कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। ई-मेल के जरिए मिली धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं हो गई है। और एहतियातन पूरे कोर्ट परिसर को खाली करा लिया गया।
इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते द्वारा कोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली गई। सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के इलाकों में भी निगरानी बढ़ा दी गई।
फिलहाल किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और धमकी देने वाले की पहचान करने में जुटी हुई है।
वही इस मामले पर एसएसपी कांतेश मिश्रा ने कहां ईमेल आईडी पर सुचना आई थी। मुजफ्फरपुर कोर्ट परिसर को 12 बजे के दौरान बम से उड़ा दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस अलर्ट है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि अफवाह या किसी भी तरह की संदिग्ध सूचना को हल्के में नहीं लिया जा सकता। इसलिए पूरी सतर्कता के साथ कार्रवाई की गई
