
जमशेदपुर परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा कुर्मी टोला में सोमवार को 14 वर्षीय छात्र अंकित लोहार ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. अंकित श्यामा प्रसाद स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र था. घटना के समय घर में केवल उसकी 7 वर्षीय छोटी बहन मौजूद थी और मां मोना लोहार सुबह काम पर गई हुई थी. अंकित की छोटी बहन ने देखा कि उसका भाई कमरे में फंदे से लटका हुआ है. उसने तुरंत शोर मचाकर आस-पास के लोगों और मां को फोन पर इसकी जानकारी दी. पास ही रहने वाले रिश्तेदार और कुछ ग्रामीण मिलकर अंकित को सदर अस्पताल ले गए, जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. कुछ देर बाद मां भी अस्पताल पहुंची, लेकिन बेटे की हालत देखकर बदहवास हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. एसआई ज्ञान भूषण तिग्गा ने बताया कि पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. बता दें कि अंकित के पिता का पूर्व में ही निधन हो चुका है. परिवार में केवल मां, अंकित और उसकी छोटी बहन हैं. घटना से परिवार और पड़ोसियों में गहरा शोक है. बच्चे ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है. पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है.
